ईवीएम खराब होने पर मतदान केंद्र मंदवाडा के पीठासीन अधिकारी व सेक्टर ऑफिसर निलंबित
 
                                अक़्स न्यूज लाइन,ऊना --0 1 जून  
 
विधानसभा क्षेत्र गगरेट के मतदान केंद्र मंदवाडा व कलोह में ईवीएम खराब होने की घटना में लापरवाही बरतने पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर व सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है।
यहां विधानसभा व लोकसभा की ईवीएम में अदला-बदली हो गई। काफी देर तक जब मतदान सुचारू तरीके से शुरू नहीं हो पाया तो मतदाता भड़क उठे। आनन-फानन में मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी गई। विवाद बढ़ने पर पोलिंग बूथ का पीठासीन अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर को कोताही के चलते तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित हो सके।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                




 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            