6वीं इंडिया रिज़र्व बटालियन धौलाकुआं में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जून :
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) बोहलियों के छात्रों ने 6वीं इंडिया रिज़र्व बटालियन (IRBn) के जवानों के साथ मिलकर धौलाकुआं में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।
इस मौके पर नशा मुक्ति विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी कलात्मकता के माध्यम से समाज को एक मजबूत संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों ने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, ब्रह्माकुमारी आश्रम से आई दीदी, कोलर के मेडिकल अधिकारी तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। सभी अतिथियों ने नशा उन्मूलन के इस प्रयास की सराहना की और युवाओं को इससे दूर रहने की प्रेरणा दी।
इसी क्रम में GSSS बनकला में एएसआई संदीप चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।
इस अवसर ने स्पष्ट किया कि यदि समाज के सभी वर्ग छात्र, पुलिस, चिकित्सा विभाग, शिक्षक और सामाजिक संस्थाएँ एकजुट होकर प्रयास करें, तो नशा जैसी बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।