रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न

रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न
अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जून : 
 
एसपी कार्यालय में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक (DY SP) रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, विशेष रूप से रात्रि 8 से 9 बजे के बीच बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइकरों को नियंत्रित करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में नाहन शहर में ट्रैफिक से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे पार्किंग, अवैध अतिक्रमण, और व्यस्त समय में जाम की समस्या को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। बैठक में सदस्यों द्वारा सख्त चालान प्रणाली, जन-जागरूकता अभियान, तथा प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था लागू करने के सुझाव दिए गए, जिन्हें अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया।

उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून के डर से नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य के रूप में होना चाहिए। हम सभी के सहयोग से नाहन की ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएंगे।”

इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष श्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि क्लब का प्रयास रहेगा कि तकनीकी सहायता, जन सहयोग और प्रशासनिक सक्रियता के माध्यम से रोड सेफ्टी को और प्रभावशाली बनाया जाए। विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।”