UGC NET और HAS की परीक्षाएं एक ही दिन करवाना अभ्यार्थी युवाओं के साथ अन्यायः भावन शर्मा

UGC NET और HAS की परीक्षाएं एक ही दिन करवाना अभ्यार्थी युवाओं के साथ अन्यायः भावन शर्मा

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जून :

नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि UGC NET और HAS की परीक्षाएं एक ही दिन करवाना प्रदेश के हज़ारों युवा अभ्यार्थियों के साथ अन्याय है।राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए भावन ने बताया कि इन प्रदेशों ने UGC NET की परीक्षाओं की तारीख़ों के साथ टकराव को देखते हुए अपने प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं स्थगित की है मगर हिमाचल प्रदेश के हज़ारों युवाओं का भविष्य आज दाँव पर लग गया है। 

भावन ने बताया कि हिमाचल लोक सेवा आयोग का यह दावा है कि उन्होंने पहले ही परीक्षा की तिथि तय कर दी थी जबकि सच्चाई यह है कि UGC NET की आधिकारिक तिथि 16 अप्रैल 2025 को घोषित हो गई थी और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा की तिथि 6 मई 2025 को घोषित इससे यह स्पष्ट होता है कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने झूठी और भ्रामक बात कही।

भावन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि हिमाचल के हज़ारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने दें। भावन ने कहा कि हर बार युवाओं को ही सिस्टम की लापरवाही और झूठ का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने अड़ियल रवैये के कारण हज़ारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।