इंटर नेशनल डांस डे पर ए वी एन में बच्चों ने किया अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन....

इंटर नेशनल डांस डे पर ए वी एन में बच्चों ने किया अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन....

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 30 अप्रैल

 ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने  में इंटर नेशनल डांस डे पर गीत संगीत और नृत्य से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार विद्यालय के सीनियर विंग में इंटर नेशनल डे  के मौके पर एक एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसमें एकल नृत्य में अहाना अत्री ने प्रथम ,कल्पना ने द्वितीय और अदिति तथा आशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में रेहाना परवीन और  दिव्यांशी के ग्रुप को प्रथम और रिधिका के ग्रुप को द्वितीय स्थान हासिल हुआ ,प्रतियोगिता के  निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य  के के चन्दोला ,श्रीमती प्रतिभा चन्दोला और श्रीकांत प्रसाद शामिल थे ,

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने कहा कि गीत संगीत और नृत्य की अनेकों विधायें हमारी समृद्ध संस्कृति के ध्वजवाहक रहे हैं और यही हमारी महान संस्कृति के पोषक भी हैं इसलिये इनका संरक्षण भी हम सभी की ज़िम्मेदारी बन जाती है ,इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक लक्ष्मी रावत .भावना कंवर ,नीर पवन अग्रवाल ,रीटा ठाकुर संजीव शर्मा ,गुंजन ,सौरभ गर्ग ,अनिल शर्मा ,राजेश कुमार ,प्रियंका ,पंकज कुमार , नन्द लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे .