406 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी हिरासत में

अक्स न्यूज लाइन नाहन,07 फरवरी :
पांवटा पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक 34 वर्षीय युवक के कब्जे 406 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके हिरासत में ले लिया है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी प्रताप सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी गांव जासवी, कोटीबोंच तहसील शिलाई की कॉलेज रोड नजदीक खेड़ा मन्दिर तालाशी के दौरान 406 ग्राम चरस बरामद हुई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। जाँच जारी है।