‘समर्थ’ अभियान में दिया जाएगा आपदा प्रबंधन जागरुकता का संदेश

‘समर्थ’ अभियान में दिया जाएगा आपदा प्रबंधन जागरुकता का संदेश

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 1 अक्टूबर : 

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी पूरे अक्तूबर माह के दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन गतिविधियों की रूपरेखा तय की।  उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अक्तूबर माह में ‘समर्थ’ अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, ताकि आम लोग अपनी आम दिनचर्या में आपदाओं के जोखिम को कम कर सकें और किसी भी तरह की आपदा आने की स्थिति में बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें।


 उपायुक्त ने बताया जिला हमीरपुर में इस बार समर्थ-2025 अभियान के दौरान जागरुकता कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के अलावा मिनी मैराथन और खेलकूद गतिविधियां आयोजित करके भी आपदाओं से बचाव एवं इनके सही प्रबंधन का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और वॉलंटियरों को आपसी समन्वय के साथ एक टीम के रूप में कार्य करना होता है। आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों में इस तरह की भावना विकसित करने में खेलकूद जैसी गतिविधियां भी बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती हैं। इसी के मद्देनजर इस बार समर्थ अभियान में नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत और सेमिनार इत्यादि के अलावा मिनी मैराथन एवं अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।


 उपायुक्त ने डीडीएमए, पुलिस, होमगार्ड्स, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सभी उपमंडलों में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।  बैठक में समर्थ अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर डीडीएमए की जिला समन्वयक (प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण) समीक्षा शर्मा ने अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, होमगार्ड्स के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर विनय कुमार, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।