अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 मई :
सीबीएसई द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के 32 छात्रों ने भाग लिया था । जिसमें *शिवांशी शर्मा* ने 94.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। 93.4% अंकों के साथ *लक्ष सियाल* द्वितीय स्थान पर रहे। *ईशानी चौहान* 90.8 % अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के छात्रों ने प्रत्येक विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विषयानुसार निम्न अंक प्राप्त किए
विषय अंक
अंग्रेजी 94
हिन्दी 93
मैथ 98
साईंस 95
सोशल साईंस। 93
हर्ष का विषय यह है कि विद्यालय को सत्र 2023-24 में ही सीबीएसई की सम्बद्धता प्राप्त हुई है तथा प्रथम प्रयास में ही विद्यालय का शत -प्रतिशत परिणाम रहा है। इसके लिए अनिल जैन, एवं जनरल सचिव सचिन जैन जी ने इसका पूर्ण श्रेय प्रबंधक व प्रधानाचार्य देविंदर के. साहनी, व उनके अध्यापकों को दिया । प्रबंधक व प्रधानाचार्य देविंदर के. साहनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर रहे छात्रों का मुंह मीठा करवाया व छात्रों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा अभिभावकों के विशेष धन्यवाद किया क्योंकि उनके प्रयास भी प्रशंसनीय हैं। अन्त: में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
प्रबंधक व प्रधानाचार्य देविंदर के. साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम छात्रों तथा विद्यालय के अध्यापकों के कठिन परिश्रम का फल है । आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि सत्र 2024-25 में परीक्षा परिणाम इस से भी अच्छा हो , इसके लिए हम सभी को अथक प्रयास तथा मेहनत करनी होगी।