अनुसूचित जाति जनजाति के सरकारी विभाग में खाली पड़े बैकलॉग को शीघ्र भरा जाए -मुख्यमंत्री को डीसी के माध्यम से भेजा ज्ञापन
नाहन,23 जनवरी :दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने जिलाधीश के माध्यम भेजे एक ज्ञापन में कहा कि अनुसचित जाति वर्ग के सभी संगठन दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले लगातर पिछली सरकार से भी निम्नलिखित मांगो को उठाते रहे हैं। दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर के संयोजक अशीश कुमार ने जारी एक बयान में क हा कि इन मांगों को जायज करार देते हुए आपने भी पिछली सरकार में दलित अधिकारों की रक्षा के लिए वर्तमान में उपमुख्यमंत्री बने मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा सरकार के समय में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित शोषण मुक्ति मंच की समर्थन किया था। आशीश कु मार ने कि अपनी मांगों को एक बार पुन: आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं ताकि आपकी सरकार इन पर उचित कार्यवाही करते हुए समस्त शोषित वर्ग के पक्ष में कोई नीति बना कर निम्नलिखित मांगो के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्यवाही कर सके। 85 वे सविंधान संशोधन को लागू किया जाये। प्रदेश में हर जाति वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को लागू किया जाए। दलित मंच के संयोजक ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के हर सरकारी विभाग में खाली पड़े बैकलॉग को शीघ्र भरा जाए। सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई आयोग का गठन किया जाए। सभी प्रकार की सरकारी भर्तियों आउटसोर्स, पार्ट टाइम, अनुबंध, स्कीम वर्कर, मिड डे मील, एस एम सी आदि में आरक्षण रोस्टर लागू किया जाए। आशीश कुमार ने मांग करते हुए कहा कि सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क छात्रावास का प्रावधान किया जाए। कम्पोनेंट प्लान के बजट को सही तरीके से अनुसचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए खर्च किया जाए। कारपोरेशन से लोन आदि और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकतम आय की सीमा की तर्ज पर कम से कम 8 लाख निर्धारित की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि जिला सिरमौर मे शाममलात भूमि में बसे सभी भूमिहीनो को मौक़े के आधार पर मालकाना हक दिया जाए है। इस मौके पर हरीश कल्याण,अध्यक्ष युवा विकास क्लब, प्रवीण सोढा,अध्यक्ष क्रिस्चियन कम्युनिटी नाहन,बिंदु राज, संयोजक, दलित शोषण मुक्ति मंच खण्ड नाहन,संजय पुंडीर, अध्यक्ष,अखिल भारतीय कोली समाज जिला सिरमौर। अचपाल सिंह,अध्यक्ष,नवजीवन बाल्मीकि सभा नाहन