वासनी स्कूल के आयुष ने पास की एस.जे.एम.एम.एस परीक्षा
- 4 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी
नाहन, 7 नवंबर : सिरमौर जिला के होनहार विद्यार्थियों में वासनी स्कूल का आयुष भी शामिल हुआ है। केंद्र पाठशाला वासनी के आयुष ने एस.जे.एम.एम.एस प्रतियोगी परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल का नाम चमकाया है। इस परीक्षा में उसने 19वां रैंक हासिल किया है। आयुष को प्रतिमाह 4 हजार से 6 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
हिमाचल सरकार ने पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। परीक्षा का आयोजन एस.सी.ईआर.टी के माध्यम से दो चरणों में किया जाता है। लिखित परीक्षा के माध्यम से योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर कुल 100 मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को छटी कक्षा में 4000, सातवीं कक्षा में 5000 व आठवीं कक्षा में 6000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
केंद पाठशाला वासनी के इस छात्र ने यह छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है।