नाहन : क़त्ल के जुर्म में सजायाफ्ता कैदी की मौत: पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, शव परिजनों के हवाले.. ज्यूडिशियल जांच भी होगी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अक्तूबर :
सेंट्रल जेल नाहन में पिछले 18 सालों से कत्ल के जुर्म सजा काट रहे एक दिल्ली निवासी कैदी की लाश का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश आज बुधवार को उसके परिजनों के हवाले कर दी है। जेल प्रशासन ने मामले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी के लिए डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट से आग्रह कर दिया है।
पुलिस के अनुसार सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी दिल्ली निवासी राजेन्द्र सिंह को पैदल ही हडियॉ की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज।अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गन्नू घाट के नजदीक कैदी को अचानक चक्कर आ गया। तत्काल सेंट्रल जेल से एम्बुलेंस रवाना की गई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में कैदी की मौत हो गई।
इस मामले में जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को कैदी की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश उसके परिजनों के हवाले कर दी है। इसमें मामले में धारा 174 के तहत करवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के अनुसार कैदी की नेचुरल डेथ है। शरीर पर कोई चोट आदि के कोई निशान नहीं मिले हैं। कैदी को इलाज के लिए पहले ही अस्पताल ले जाया जा रहा था।