हिमालयन ग्रुप में छात्राओं मासिक महावारी के बारे में किया जागरूक

हिमालयन ग्रुप में छात्राओं मासिक महावारी के बारे में किया जागरूक

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 08 अप्रैल

हिमालयन  ग्रुप  कालाअंब में सोमवार सामाजिक संस्था वरदान द्वारा युवक व युवतियों को मासिक महावारी को बारे में जागरूक किया। उत्तरांचल से आयी संस्था के देहरादून के कलाकारों की टीम इस विषय पर  एक नुक्कड नाटक पेश किया जिसके  माध्यम से महामारी की मैक्स्टन अधेनेस को लेक र विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इस विषय पर एक छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया।

इस मौके पर इंस्टीट्‌यूट के अध्यक्ष रजनीश बंसल ने कहा कि मासिक माहावारी के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से अपनी बात रहने का अवसर मिलना चाहिए और इससे जुड़ी हुई भ्रातिंयों से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर वाईस चेयरमैन विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल समेत अन्य पदाधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।