विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर बताया मतदान का महत्व

विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर बताया मतदान का महत्व

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 8 अप्रैल : 

सराज विधानसभा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगलबाड़ा में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे एक विद्यार्थी-एक वोट अभियान के अन्र्तगत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर सराज विधानसभा के नोडल अधिकारी ओंकार सिंह ने विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों तथा गांव के मतदाताओं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को लोकतंत्र का महत्व समझाया तथा बताया कि किस तरह चुनावों के माध्यम से देश को विकास एवं सुधार की राह पर आगे ले जाया जा सकता है।
उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान  करते हुए कहा कि यदि हर एक विद्यार्थी कम से कम एक मतदाता को जागरूक करेगा तो इससे बहुत बड़ा सुधारात्मक अंतर लाया जा सकेगा।
उन्होंने  विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रस्तुति की प्रशंसा की तथा इसी तरह व्यक्तिगत और सामाजिक सुधार एवं विकास के कार्यों को करने के लिए आवाहन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करके अधिक से अधिक मतदान करने की स्वीप के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।