हिमालयन गु्रप में फार्मेसी विषय पर नेशनल सेमीनार
अक्स न्यूज लाइन .. नाहन, 25 नवम्बर
सूबे के विख्यात शिक्षण संस्थान हिमालयन गु्रप कालाअंब में फार्मेसी विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया। नोवल स्टै हाजिज, एडवांसमेन्ट इनोवेशन एवम् स्कोप ऑफ डिजिटलाइजेशन इन फ ार्मेसी.रिर्सच एवं इंडस्ट्रीज विषय पर आयोजित सेमीनार क शुभारंभ ड्रग इस्पेक्टर नरेन्द्र ठाकुर ने किया।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि आज के युग में डीजि. रलाईजेशन का महत्व फ ार्मा के क्षेत्र मेें बढ़ा है। उन्होने कहा इसकी उपयोगिता इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने में कारगर साबित हो रही है। ठाकुर ने कहा कि नकली एवं कम गुणवत्ता वाली दवाइयों पर कार्यवाही प्रमुख है।
इस अवसर पर काई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी स्टुकल रिसर्च, मोहाली के प्रोफेसर एंव हेड प्रमिल तिवारी ने टेली मेडिसन एवं डिजिटल थेरा पुरिम्स में डिजिटलाइजेशन के महत्व को समझाया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द यूनिवसिटी के प्रोफेसर हरीश दुरेजा ने फार्मेसी में डिजिटलाईजेशन एवं नये.नये कास्ट्रिकल उत्पादन एवं मेडिसिन तकनीकों बारे में जानकारी दी।
जामिया हमदर्द के असिस्टेंट प्रो. जावेद हनीफ ने फार्मास्टिकल इहस्ट्री में नई.नई रिसर्च के बारे में अवगत कराया।