हिमाचल में 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट: भारी बारिश व कई जगह बिजली गिरने की चेतावनी..

हिमाचल में 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट: भारी बारिश व कई जगह बिजली गिरने की चेतावनी..

अक्स न्यूज लाइन शिमला  30अगस्त :

मौसम विभाग के शिमला केंद्र द्वारा  जारी रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में भारी बारिश व कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार मंडी, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की गरज/बिजली और एक-दो दौर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इसी कड़ी में  शिमला, कुल्लू और चंबा जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की गरज/बिजली और एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है।

रिपोर्ट में  कहा गया है कि  राज्य के शेष सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

उधर शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज/बिजली, एक-दो दौर भारी बारिश और कम दृश्यता की स्थिति होने की संभावना है।

रिपोर्ट में मणिमहेश यात्रा को लेकर भी कहा गया है कि क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है।