हिमाचल में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना का निर्माण

हिमाचल में  ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना का निर्माण

  अक्स न्यूज लाइन --  धर्मशाला,  17  मार्च 2023
केन्द्रीय सड़क परिबहन और राजमार्ग मन्त्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा  सदस्य  सुश्री इंदु  बाला गोस्वामी को  राज्य सभा में एक  प्रश्न के उतर में बताया हिमाचल प्रदेश , राजस्थान , उत्तर प्रदेश और आन्ध्रा प्रदेश में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना के निर्माण के लिए भारत सरकार और बिश्ब बैंक में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए हैं जिसके अन्तर्गत कुल 1288 . 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर    (7 ,662 . 47 करोड़ ) लागत की 781 किलो मीटर लम्बी इस  परियोजना के लिए बिश्ब बैंक 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर ऋण सहायता प्रदान करेगा /
इस  ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना का उद्देश्य मौसम में बदलाब / जलबायु परिबर्तन के मद्देनजर ग्रीन टेक्नोलॉजी के उपयोग से प्रकृतिक संसाधनों के उपयोग से पर्याबरण अनुकूल राजमार्गों का निर्माण करना है जिसमे सीमेंट से ट्रीट  किये गए सब बेस, / स्थानीय उत्पादों जैसे फ्लाई ऐश ,प्लास्टिक के दुबारा उपयोग , कोको /जूट फाइबर आदि किफायती / घरेलू / स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके ग्रीन प्रौद्योगिकी को  मुख्य धारा में समहित किया जायेगा