हिमाचल दिवस पर हमीरपुर में धनी राम शांडिल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

हिमाचल दिवस पर हमीरपुर में धनी राम शांडिल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  ,  13 अप्रैल  2023
76वां हिमाचल दिवस 15 अप्रैल को हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे।
  उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के दौरान भव्य परेड के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
  उपायुक्त ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल 14 अप्रैल दोपहर को ही हमीरपुर पहुंच जाएंगे। वह दोपहर बाद डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा करेंगे तथा सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
   15 अप्रैल को हिमाचल दिवस समारोह के बाद धनी राम शांडिल करीब 3 बजे जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए परिसर का निरीक्षण करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद वह नूरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।