उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा पर बैठक आयोजित
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के संदर्भ में समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित करती रहती है ताकि युवाओं एवं स्थानीय लोगों को यातायात नियमों, तेज गति से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना व शराब पी कर गाडी चलाने के दुष्प्रभाव पर जागरूक करता रहता है ताकि बहुमूल्य जानो को बचाया जा सकें तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रचार-प्रसार से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकंे।
डॉ. अमित कुमार शर्मा कहा कि राज्य सरकार गत वर्ष की तरह 1 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को जमीनी स्तर पर जागरूक करना व विभिन्न विभागों, विशेषकर पुलिस, स्वास्थ्य एवं लोक निमार्ण विभाग बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि बर्फबारी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सकें।
डॉ अमित शर्मा ने बताया कि सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हिमाचन पथ परिवहन निगम के चालको, ट्रक यूनियन के चालको व टैक्सी यूनियनों के चालको की नेत्र जांच निशुल्क करवाई जाएगी ताकि सडक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक किन्नौर उमेशवर सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार नेगी, क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम अतुल गुप्ता, लोक निर्माण विभाग व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।




