शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य से जन जन तक पहुंच रहीं स्वीप टीमें
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 4 अप्रैल :
ऊना जिले में चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ स्वीप टीमें जन जन तक पहुंच रहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल के निर्देशानुसार यह टीमें रोचकता और मनोरंजन से भरे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भड़ोलियां खुर्द, बसदेहड़ा, झलेड़ा, हरोली व कैलाश नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
निर्भीक होकर करें मतदान
वीरवार को कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह की अगुवाई में आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच ने भड़ोलियां कलां व बसदेहड़ा में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया। कलाकारों ने मतदाताओं को एक सुंदर संदेश के जरिए बताया कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन में न आकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनावों में सौ फीसदी सहभागिता सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया।
कॉलेज प्रशिक्षुओं को बताया मतदान का महत्व
गगरेट उपमंडल के तहत बनाए गए स्वीप नोडल अधिकारी सुनील कुमार की अगुवाई में ग्राम पंचायत कैलाश नगर के तहत शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के बीएड व जेबीटी प्रशिक्षुओं को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया तथा अपने मत का सोच समझ कर प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने का विकल्प चुनने की सुविधा है।
जागरूकता मुहिम से जुड़कर एसएचजी समूहों ने दिया संदेश
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों(एचएचजी)ने ग्राम पंचायत झलेड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान रुद्रा नंद ग्राम संगठन ने उपस्थित जनसमूह को मतदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा मतदान में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रेरित किया।