स्कुली छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया
नाहन, 9 सितंबर : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डीसी आफिस द्वारा पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कांसीवाला में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की आठवीं नवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। बैंक शाखा प्रबन्धक ईश्वेन्द्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित छात्रों को इच्छाओं व आवश्यकताओं के अनुरूप बजटिंग, बैंक की विभिन्य बचत योजनाओं से अवगत करवाया। डिजिटल बैंकिंग आनलाईन फ्र ाड तथा फ्र ाड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। शाखा प्रबन्धक ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं अटल पैशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा की जानकारी दी। उपस्थित छात्रों से अपने अभिभावकों को इन सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस मौके बैंक के कार्यकारी सहायक मोहित वर्मा, स्कूल प्रिंसिपल दीप लाल उपस्थित रहे।