जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक आयोजित, विभिन्न मदों पर हुई व्यापक चर्चा
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 05 जनवरी : जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने की। बैठक में जहां गत मदों पर व्यापक चर्चा कर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए तो वहीं नए मदों पर भी संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने को कहा गया। बैठक का संचालन सदस्य सचिव एवं बीडीओ पूह अभिषेक ने किया तथा विभिन्न मदों को चर्चा के लिए सदन में रखा।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने कहा कि जिला परिषद की बैठकों से संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारियों का अनुपस्थित रहना एक गंभीर विषय है। उन्होने भविष्य में सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को उपस्थित रहने को भी कहा ताकि जनहित से जुड़े मुददों पर व्यापक चर्चा कर उचित निर्णय लिये जा सकें। उन्होने कहा कि जिला परिषद की बैठकों से सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति को सदन ने गंभीरता से लिया है तथा अनुपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस भी जारी किये जाएंगे।
निहाल चारस ने कहा कि जिला परिषद पंचायतीराज संस्थाओं में एक मुख्य कड़ी है, जिसके माध्यम से संबंधित सदस्यगण जनहित से जुडे़ मामलों को सदन में रखते हैं ताकि उनका समयबद्ध हल निकाला जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से सदन में रखे गए मदों पर समयबद्ध उचित कदम उठाने को भी कहा ताकि समस्याओं को जल्द हल किया जा सके।
बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए पुराने मदों पर व्यापक चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जलशक्ति, बिजली बोर्ड, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, पुलिस, एसजेवीएनएल सहित अन्य विभागों से जुड़े मदों पर व्यापक चर्चा हुई।
साईबर अपराध व नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता लाने पर दिया जोर
जिला परिषद बैठक में जिला में बढ़ते साईबर अपराध तथा नशे के प्रचलन पर पर चिंता व्यक्त की तथा पुलिस विभाग से ग्रामीण स्तर पर व्यापक जन जागरूकता लाने पर भी जोर दिया। सदन ने पुलिस अधिकारियों से ग्राम सभा की बैठकों में भी लोगों को साईबर अपराधों बारे जागरूक बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग इस संदर्भ में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।
पूह ब्लॉक की तरह निचार व कल्पा ब्लॉक की पंचायतों में भी बायोमेट्रिक से लगे हाजरी
सदन में बताया गया कि विकास खंड पूह की सभी ग्राम पंचायतों में बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जा रही है। साथ ही निचार व कल्पा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में भी बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से हाजरी सुनिश्चित बनाने को भी कहा। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।