मंडी में सैनिक परिवारों की कानूनी मदद के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में खुला विधिक सेवा क्लीनिक

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह के दौरान उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारस डोगर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, विवेक कैस्थ व अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण, भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन भी उपस्थित रहे।
मंडी में स्थापित की गई विधिक सेवा क्लीनिक में भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्लीनिक में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल वकील और पैरा लीगल वालंटियर्स कानूनी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।