सैनवाला जमा दो स्कुल के छात्रों ने सीखा फ़्लोरा कोड बनाना...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 01 मई :
सैनवाला जमा दो स्कुल के छात्रों ने आज फ़्लोरा कोड़ व स्कैन करना सीखा। स्कूल के प्रिंसिपल आयूब खान ने बताया कि विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अंजना शर्मा के मागदर्शन मे फ़्लोरा कोड बनाना सीखा है साथ साथ स्कैन करना सीखा।
प्रिंसिपल ने बताया कि यह गतिविधि इको क्लब मिशन फोर लाइफ के अंतर्गत आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि QR QR CODE को टैगिंग किया गया ताकि विद्यालय में विद्यार्थी एवम् कोई भी अन्य व्यक्ति इससे साबूत जानकारी कर सकें। इको क्लब के अन्तर्गह गतिविधिया करवाई गई। इन गतिविधियों में रंगोली प्रतियोगिता कविता का आयोजन । कविता पाठन में आदित्य, इशा, आदात और मोमिना ने भाग लिया तथा रंगोली प्रतियोगिता में वारीका ठाकुर, सृष्टि, प्राची, शिवांगी और मून्नत ने भाग लिया।
इसके इलावा वेग फ्री वाले दिन भी बच्चों ने कापोस्ट के लिए एक गड्डा खोदा ताकि उसमें कूड़ा करकट डाला जा सके और बाद में उसको खाद बनाई जा सके। बच्चो लकडों को अल्मारी में पेंट भी किया जिससे अलमारी का किताबे व अन्य साम्रगो के भण्डारण के लिए प्रयोग किया जा सके।