सूत्रधार कला संगम व प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 27 अप्रैल 2023
हिमालयन पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की ओर से गुरुवार को मनाली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में समारोह में सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कमांडेंट चेतन सिंह ने बतौर मुख्य शिरकत की जबकि मनाली समाजसेवी एवं व्यवसायी अमिता ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने समाज में बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं एवं विभूतियों को सम्मानित किया। सूत्रधार कला संगम व प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू को उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी खिलाड़ी महिमा ठाकुर भी सम्मानित की गई। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली की प्रधानाचार्य पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में लाहौल से दिनेश जस्पा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. ज्योति, समाजसेवा में गीता देवी, मोहन लाल, पर्यावरण के क्षेत्र में गौरव ठाकुर सम्मानित हुए। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाली संस्था सूत्रधार कला संगम, इंटरनेशनल प्रेस क्लब मनाली, मोनाल हिमालयन पब्लिक स्कूल न्यू अलेऊ, मनु गुडस कैरियर ऑटो ऑपरेटर यूनियन, हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, हिडिंबा ऑटो रिक्शा यूनियन को उत्कृष्ट राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया गया। इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, समाजसेवी सीता राम नेगी, पर्यावरण प्रेमी कल्पना ठाकुर को विशेष तौर पर सम्मान मिला। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष किशन लाल ठाकुर ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज की विभूतियों को संस्था हर वर्ष सम्मानित करती है।