सिरमौर में दो सगे भाइयों की शादी: देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने विरोध जताया: रुमित ठाकूर बोले यह सनातन का अपमान...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 अक्तूबर :
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सिरमौर में हुई एक ऐसी शादी जिसमें बोलकर हिंदू रीति रिवाज, परंपराओं, सनातन धर्म का पाखंड बोलकर अपमान किया जा रहा है! और सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है मीडियाकर्मी भी शादी को सही ठहरने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने आप में एक चिंता का विषय है!
रुमित सिंह ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो लोग सनातन संस्कृति ,सनातन परंपरा और हिंदुत्व को नहीं मानते या हमारी परंपराओं का सरेआम अपमान कर रहे हैं, या तो यह लोग सनातन विरोधी हैं, हिंदुत्व विरोधी हैं! और हिंदुत्व को त्याग कर मुस्लिम धर्म ,ईसाई धर्म अपना चुके हैं! मात्र सनातन के नाम पर और हिंदुत्व के नाम पर मिलने वाली सरकारी योजनाओं नीतियों और कानून का लाभ लेने के लिए दोगलापन कर रहे हैं या दिखावा कर रहे हैं !
प्रशासन से मैं आग्रह करता हूं की इन लोगों की जांच पड़ताल कर तुरंत प्रभाव के साथ सनातन के नाम पर मिलने वाली सभी सरकारी सुख सुविधाओं के लाभ बंद किए जाएं चाहे वह जातिगत आरक्षण की सुविधा हो या एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट कानून के लाभ !
ठाकुर ने कहा कि अगर ये सरकारी नौकरी करते हैं तो इस बात की जांच की जाये क्या आरक्षण का लाभ लेकर इन्हें सरकारी नौकरी तो नही मिली!सनातन के विरुद्ध यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है जिसमें सरे आम लोगों को सनातन धर्म के खिलाफ भड़काया जा रहा है, उन्हें ईसाई धर्म, बौद्ध धर्म या अन्य धर्म में तब्दील होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है! इन सभी विषयों की जांच पड़ताल सख्ती से की जानी चाहिए और इस वीडियो में, फोटोस में जो लोग भी नजर आ रहे हैं,
अगर वह आरक्षित वर्ग से हैं और जाति का आरक्षण की ,एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट की, सरकारी सुविधा, लाभ, सुख भोग रहे हैं, तो प्रशासन सभी सुविधाएं तुरंत प्रभाव के साथ बंद करें और इन सभी लोगों की और जो उनके नेता हैं जो सोशल मीडिया पर इस वाक्य को सही ठहरने का प्रयास कर रहे हैं ,जो आरक्षण का लाभ भी ले रहे हैं और एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे लगाकर निर्दोष लोगों को फसाने का काम कर अपनी दुकान चला रहे हैं, उन लोगों के भी जांच पड़ताल की जाए! और जब तक की निष्पक्ष तौर पर जांच पड़ताल नहीं हो जाती तब तक इन लोगों के लिए सभी लाभ तुरंत प्रभाव के साथ बंद किए जाएं!
इस वाक्य से हर सनातनी की भावना आहत हुई है, यह लोग धर्मांतरण को और जाति जिहाद को बढ़ावा देने वाले लोग हैं प्रशासन और सरकार समय रहते इन लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए!
प्रशासन कार्रवाई करें!
हिंदू समाज की परंपराओं को सरेआम पाखंड कहा जा रहा है, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं !पुलिस FIR दर्ज करें और इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए!ब्राह्मण संगठन शिकायत दर्ज करवाये!




