भाजपा युवा नेता, नवभारत युवा संघ के अध्यक्ष भावन शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी: एफआईआर दर्ज..

भाजपा युवा नेता, नवभारत युवा संघ के अध्यक्ष भावन शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी: एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  27 अक्तूबर  :  

शहर में भाजपा के युवा नेता  नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा को बीती रात करीब अढाई बजे मोबाइल पर जान से मारने, किडनैप करने व सोशल मीडिया पर फ़ोटो एडिटिंग करके समाज मे इमेज खराब करने की धमकियां मिली है। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि भावन शर्मा की की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ नाहन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसपी ने बताया कि  भावन शर्मा को शिमला के संजोली क्षेत्र से फोन पर किसी व्यक्ति ने धमकी दी है। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस करेगी।

भावन शर्मा ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात मोबाइल से लगातार 15-20 कॉल आये। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने किडनैप करने, एक्सटॉर्शन की धमकी भी दी।

उन्होंने कहा कि धमकियाँ से वो डराने वाले नही है। वो लगातार जनता के मुद्दों को उठाते रहंगे।