सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण - संजय अवस्थी

सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण - संजय अवस्थी

 अक़्स न्यूज लाइन, सोलन--26 दिसंबर

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा तथा अभिभावक संस्कार देकर उनके जीवन को सम्पूर्ण बनाते हैं। विद्यार्थी जीवन को सही दिशा देने में शिक्षक और अभिभावक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन दोनों के समन्वय से ही युवा बेहतर नागरिक बनते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। इससे जहां विद्यार्थी को आगे बढ़ने में सहायता मिलती है वहीं परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहन भी प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चमदार और आस-पास की पंचायतों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए सर्वेक्षण कर नई योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में रामशहर से चमदार एवं इससे आगे तक सड़क की मुरम्मत एवं अन्य कार्य किए जाएंगे।
संजय अवस्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 3100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को समय पर निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
.0.