जिला प्रशासन का स्नेह मिलन समारोह 4 को, उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
 
                                इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विशिष्टजन भी इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि समारोह में प्रसिद्ध गायन रियलिटी शो सारेगामापा फेम गायक अनमोल अपनी संगीतमय प्रस्तुति से इस शाम को विशेष और यादगार बनाएंगे।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            