सिरमौर के 22 स्काउट्स एन्ड गाइड्स तमिलनाडु की राष्ट्रीय जम्बूरी में करेंगे शिरकत

सिरमौर के 22 स्काउट्स एन्ड गाइड्स तमिलनाडु की राष्ट्रीय जम्बूरी में करेंगे शिरकत

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 22 जनवरी 
तमिलनाडु के त्रिचीना पल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी में जिला सिरमौर के 22 स्काउट्स और गाइड्स तथा तीन अनुरक्षक हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देशभर से 4500 स्काउट्स, गाइड्स और पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त  स्काउट्स और गाइड्स तथा सामुदायिक परियोजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय मुख्यालय की स्वीकृति के पश्चात किया गया। यह चयन उनकी योग्यता, परियोजनाओं में योगदान और स्काउटिंग नियमों के आधार पर किया गया।

जम्बूरी के दौरान 7 दिनों में सिरमौर के स्काउट्स और गाइड्स विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं, साहसी गतिविधियों, और राज्य प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम न केवल उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा बल्कि विभिन्न राज्यों के स्काउट्स और गाइड्स के साथ सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान का भी माध्यम बनेगा।

इस जम्बूरी में अनुरक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त बीर सिंह, गाइड कैप्टन रक्षा (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल), और जिला संयोजन आयुक्त डॉ. संजीव अत्री भी भाग ले रहे हैं। इन सभी को राज्य मुख्यालय द्वारा विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं, जिनमें प्रतिभागियों की देखरेख और कार्यक्रम के संचालन में सहयोग करना शामिल है।

राष्ट्रीय जम्बूरी स्काउट्स और गाइड्स के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने साहस, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। जिला सिरमौर के प्रतिभागियों के लिए यह गर्व का क्षण है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोजन में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।