यौन शोषण के खिलाफ स्कूलों में कमेटियों को सक्रिय करें, जनवादी महिला समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन..

यौन शोषण के खिलाफ स्कूलों में कमेटियों को सक्रिय करें, जनवादी महिला समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जनवरी : 


अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने एसपी सिरमौर को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कि   केरियर एकेडमी में यौन हिंसा महिलाओं पर बढ़ती महिला हिंसा पर सख्ती से रोक लगाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा हर संस्थान में यौन हिंसा के खिलाफ लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन सुनिश्चित किया जाए । समिति की अध्यक्षा संतोष कपूर ने मांग करते हुए कहा कि इन  कमेटियों को सक्रिय किया जाए तथा उन कमेटियों की निगरानी जिला प्रशासन सुनिश्चित करें!हम पिछले लम्बे समय से उक्त मुद्दों को गम्भीरता से लेने की मांग करते आ रहे हैं!


समिति ने मांग करते कहा कि  उक्त हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी का गठन सुनिश्चित किया या चाईल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी की मदद से उक्त स्कूल/संस्थान के बच्चों की काउंसलिंग करते हुए बच्चों के ब्यान भी दर्ज किए जाएं महोदय सुत्रों के अनुसार पता चला है कि संस्थान में यह पहली घटना नहीं है पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है और अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गम्भीर विषय है!


 उक्त संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों पर कोई मानसिक दबाव न बना पाए इस बात का विषेश रूप से ध्यान रखा जाए तथा बच्चों की काउंसलिंग और परिजनों की काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए! 


समिति  मांग करती है कि हर संस्थान में यौन हिंसा के खिलाफ कमेटियों का गठन प्राथमिकता से तुरंत सुनिश्चित किया जाए।  मामले की जांच निष्पक्ष और  गम्भीरता से की तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।  अन्यथा हमें मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाने पर मजबुर होना पड़ेगा!