200 पदों के लिए 23 से 28 जून तक उप रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

200 पदों के लिए 23 से 28 जून तक उप रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला 19 जून:

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरूष) के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष तथा भार 52 किलो ग्राम से 95 किलो ग्राम के बीच रखा गया है। कम्पनी द्वारा रूपये 17500/- से 22000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 23 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, नूरपुर,  24 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, फतेहपुर, 25 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, इंदौरा, 26 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, पालमपुर, 27 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, बैजनाथ तथा 28 जून  2025 को उप रोज़गार कार्यालय, देहरा में सुबह 11ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मो॰ 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।