नाहन :31 अगस्त को सराहां व नारग क्षेत्रों में बत्ती गुल रहेगी..

नाहन :31 अगस्त को सराहां व नारग क्षेत्रों में बत्ती गुल रहेगी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अगस्त :

 विद्युत उपमंडल सराहां व  नारग के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में  31 अगस्त को  प्रातः 09:00 बजे से सायें 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति गुल रहेगी।। 

सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंण्डल सराहों जिला सिरमौर हि०प्र० इंजीनियर प्रतीक ने जारी एक बयान में बताया कि लाईनों के रखरखाव के लिए आपूर्ति बंद होगी  । उन्होंने बताया कि यह शटडाउन पूरी तरह मौसम पर निर्धारित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील है।