नाहन : हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा पौधा रोपण किया

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अगस्त :
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा संस्थान परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा हरित परिसर का निर्माण करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक श्री गुरविंदर सिंह द्वारा पौधा रोपण कर किया गया। इसके पश्चात संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि - "वृक्ष ही जीवन का आधार हैं। अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करना हम सबका कर्तव्य है।"
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। 50 से अधिक पौधे लगाए गए तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सक्रिय भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
इस अभियान से परिसर/क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जा वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया।