समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जाएगा जैसे प्रबुद्ध, युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, वंचित, शोषित : टंडन
अक्स न्यूज लाइन ऊना --25 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में जिला स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यशाला प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया । इस कार्यशाला में विधायक, पूर्व विधायक, जिला, मंडल स्तरीय पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस अभियान को युद्धस्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित किया और सदस्यता अभियान की बारीकियों को समझाया । इस अवसर पर ऊना शहरी विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो व श्री चैतन्य शर्मा, जिला महामंत्री श्याम मिन्हास व राज कुमार पठानिया भी उपस्थित रहे ।
टंडन ने कार्यशाला के दौरान कहा भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान चलाने जा रही है, अभियान की प्रमुख प्राथमिकता घर घर जाना और सदस्य बनना है इस दौरान भाजपा व्यक्तिगत संपर्क करेगी। उन्होंने कहा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों तक पहुँच लोगों को भाजपा की नीतियों से जोड़ने का काम किया जाएगा।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों में लोगों तक पहुंचा जायेगा। प्रमुख स्थानों पर सदस्यता कियोस्क की स्थापना की जाएगी। सदस्यता सहयोगी प्रत्येक शक्ति केंद्र में सदस्यता सहयोगी की नियुक्ति भी की जाएगी, सहयोगियों द्वारा अपने शक्ति केंद्र के अलावा अन्य शक्ति केंद्र में जनसंपर्क में भाग लिया जाएगा, स्म्पर्क 7 दिनों तक चलेगा जिसमें प्रति दिन कम-से-कम एक बूथ पर संपर्क किया जाएगा और समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जाएगा जैसे प्रबुद्ध, युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, वंचित, शोषित, आदि।
उन्होंने कहा 1984 में जब भाजपा केवल 2 सीटें जीत कर आई थी, तब पार्टी का उपहास किया जाता था। लेकिन विचारधारा, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, संघर्ष और सदस्यता अभियान के कारण भाजपा आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है।
जब जनसंघ विपक्ष बनकर उभरा, उस समय जिन दो राजनीतिक पार्टियों का अस्तित्व था ‘कांग्रेस और कम्युनिस्ट’ दोनों पार्टियों की विचारधारा, विदेशी विचारधारा पर थी। केवल भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ही इस माटी की उपज थी।