समग्र शिक्षा अभियान के तहत विधायक अजय सोलंकी ने किया 2 दिवसीय मेले का शुभारंभ,

समग्र शिक्षा अभियान के तहत विधायक अजय सोलंकी ने किया 2 दिवसीय मेले का शुभारंभ,

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 21 नवम्बर :
समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज 2 दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेले बाल मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय काँग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस जिला स्तरीय 2 दिवसीय बाल मेले में जिला के विभिन्न स्कूलों से करीब 600 बच्चों ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया बच्चो द्वारा यहां आकर्षक मॉडल भी पेश किए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित बच्चों राज्य स्तर पर सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण रहते है जो बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से  बच्चो को विज्ञान और अपनी संस्कृति से रुबरु होने का अवसर मिलता है जो शैक्षणिक ज्ञान के साथ बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है और जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है वहां पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल भी बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बच्चो ने यहाँ आयोजित कार्यक्रम के दौरान बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए।