अक्स न्यूज लाइन मंडी, 16 नवंबर :
हि० प्र० राज्य सहकारी बैंक शाखा कोटली द्वारा नाबार्ड वित्त पोषित ने शनिवार को जागृति पब्लिक स्कूल, कोटली में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर में बैंक शाखा प्रबंधक जगदेव ने बच्चों को बैंक खाता खोलने, बैंक ऋण, केसीसी, शिक्षा ऋण इत्यादि बैंक संबंधी विविध जानकारियां प्रदान कर शिक्षित किया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई गई पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई एवं एपीवाई आदि जैसी महत्वपूर्ण स्कीमों बारे जानकारियां साझा की। उन्होंने स्थानीय लोगों को एटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग बारे भी विविध महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की एवं नेट बैंकिंग संबंधी सावधानियां बरतने, ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने के सुझाव दिए। इस मौके पर स्कूल अध्यक्ष तिलक राज एवं स्थानीय स्कूली स्टाफ उपस्थित थे।