शिलाई बैलेट पेपर मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच जारी

शिलाई बैलेट पेपर मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच जारी

- बैलेट पेपर भूलवश जारी नही हो सके कोई साजिश नही  
नाहन,2 दिसंबर(: शिलाई बैलेट पेपर मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की जांच जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.गौतम ने बताया कि इस मामले में कोताही बरतने वाल दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। डीसी ने बताया कि एसडीएम द्वारी तैयार रिपोर्ट के अनुसार बैलेट पेपर जारी करने ेक शिलाई में दो कर्मचारियों को लगाया था। गौतम ने बताया कि बैलेट पेपर जारी न करने के पीछे कोई साजिश सामने नही आई है। लेकिन यह साफ हुआ है कि कर्मचारियों ने भूलवश या अनजाने में बैलेट पेपर जारी नही किए। जिसके चलते 41 पुलिस जवान वोटिंग नही कर सके।  जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. गौतम ने बताया कि मामले में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।