दावे बड़े-बड़े और चालान एक भी नहीं..... -डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन स्कीम पटरी से उतरी

दावे बड़े-बड़े और चालान एक भी नहीं.....  -डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन स्कीम पटरी से उतरी

नाहन,2 दिसंबर :शहर में नगर परिष्द की अनदेखी और जनसहयोग ने मिलने से पटरी से उतरी है। योजना को लेकर नप प्रशासन के अधिकारी दावे तो बड़े.बड़े करते रहे है लेकिन खुले में कचरा फैं क ने वालों के खिलाफ शायद एक भी चालान नही किया जा सका है। नगर परिषद शिकंजा कसने को लेकर कभी भी तैयार नही हुई। शहर में अनदेखी के चलते हैं जहां लोग खुले में नियमों को ताक में रखकर अपने घरों से कचरा निकाल कर फेंक रहे हैं तो इस कार्य में नगर परिषद के सफ ाई कर्मी पीछे नहीं है। सड़कों के दाएं बाएं कचरा इक_ा करते रहते है। ऐसे में लोगों को जगह जगह कचरा फेंकने में मौका मिल रहा है। नप ने जब से एनजीटी के आदेशों के बाद शहर को डंपर फ्री किया है किया है तबसे से एक बार तो स्थिति सुधरी थी।  

 लोगों ने फिर से कचरा खुले में फेंकना शुरू कर दिया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीते दिन जिला प्रशासन ने नगर परिषद अधिकारियों की बैठक बुलाकर दिशा निर्देश जारी किए सीसीटीवी कैमरा सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश भी दिए गए हैं कि कैमरे कब लगेंगे और कब खुले में कचरा फेंकने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
 

यह तो अभी वक्त ही बताएगा अलबत्ता खुले में कचरा जाना लगातार जारी है उधर आरोप है कि कचरा प्रबंधन को लेकर नगर परिषद के अधिकारी बड़े.बड़े दावे करते रहे हैं। लेकिन चालान काटने के मामले में कभी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। यही वजह है कि आज सफ ाई व्यवस्था पटरी से उतरी है सियासी दबाव के चलते भी लोगों पर शिकंजा नहीं कसा गया है क्योंकि जब जब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नप का डंडा चलता है। तब तब नेता सक्रिय हो जाते हैं ऐसे में सफाई व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है।

उधर इस मामले में डीसी सिरमौर आर.के. गौतम ने स्पष्ट किया किया कि नगर परिषद को डोर- टू -डोर गारबेज योजना को सख्ती से लागू करें। डीसी ने बताया कि फि लहाल महलात की घाटी व गुन्नू घाट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। रोजाना की रिपोर्ट नगर परिषद से तलब की जाएगी जो लोग खुले में कचरा डालते पाए गए उनके चालान हर हाल में चालान किए जाएंगें। लोगों को भी चाहिए जो खुले में कचरा ना करें और खुद कचरा प्रबंधन करके नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सौंपे।