युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर -शिविर में जिला के करीब 40 युवा ले रहे हिस्सा

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर -शिविर में जिला के करीब 40 युवा ले रहे हिस्सा

 नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवाओं में व्यक्तित्व और सामुदायिक विकास को लेकर  तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज  स्रोत व्यक्तियों द्वारा अलग.अलग विषयों पर चर्चा जारी है। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के अकाउंट एंड प्रोग्राम सहायक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चल रहे इस शिविर में आज दूसरे दिन प्रोफेसर अमर सिंह चौहान द्वारा प्रतिभागी युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल्स पर बोलते हुए कि कम्युनिकेशन स्किल व्यक्तित्व का एक हिस्सा है और व्यक्तित्व विकास में इसकी अहम भूमिका है। इसी प्रकार लाइफ स्किल और कम्युनिटी डेवलपमेंट पर डॉ राजन कुमार व मुकुल कुमार ने युवाओं को स्किट के माध्यम से प्रशिक्षित किया। सुरेंद्र शर्मा अकाउंट्स एंड प्रोग्राम सहायक नेहरू युवा केंद्र नाहन ने बताया कि 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चल रहे इससे प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मकसद युवाओं का व्यक्तित्व विकास करना है ताकि ये युवा समाज निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभा सके। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला के करीब 40 युवा भाग ले रहे हैं।