अंतिम रिहर्सल के उपरांत पोलिंग पार्टियों की रवानगी, शिमला शहरी विस क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां 31 मई को होगी रवाना

अंतिम रिहर्सल के उपरांत पोलिंग पार्टियों की रवानगी, शिमला शहरी विस क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां 31 मई को होगी रवाना

अक्स न्यूज लाइन शिमला 30 मई : 


4-शिमला संसदीय क्षेत्र (अ.जा.) रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला शिमला के संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज अंतिम रिहर्सल के उपरांत पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।


उन्होंने कहा कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 152 पोलिंग पार्टी, 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 162 पोलिंग पार्टी, 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 108 पोलिंग पार्टी, 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 135 पोलिंग पार्टी, 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 133 पोलिंग पार्टी, 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 156 पोलिंग पार्टी तथा 67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 123 पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां 31 मई, 2024 को रवाना होगी।