शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों को हो रहे हिमाचल संस्कृति के दर्शन

शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों को हो रहे हिमाचल संस्कृति के दर्शन

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--28 दिसंबर

 शिमला में आयोजित किये जा रहे शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों को हिमाचल संस्कृति के दर्शन करने को मिल रहे हैं। इसी के तहत आज शिमला विंटर कार्निवल के चौथा दिन जिला बिलासपुर, सोलन और शिमला के कलाकारों सहित एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों ने लोगों को अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाया। 

आज रिज मैदान पर बने मंच पर महालक्ष्मी सांस्कृतिक दल बिलासपुर, बिजेश्वरी सांस्कृतिक दल कुन छावसा, सोलन, महासू युवक मण्डल कैदी नेरवा, शिमला, एनजेडसीसी पटियाला, भांगड़ा दल, पंजाब और एनजेडसीसी पटियाला, कालबेलिया नृत्य, राजस्थान के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त रेनबो प्ले स्कूल शिमला के छोटे बच्चों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा। 
हिम युवा रंग महोत्सव का आगाज

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन शिमला व गेयटी ड्रामेटिक सोसायटी शिमला के सहयोग से गेयटी थियेटर में हिम युवा रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र अपने नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं। आज राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली के छात्रों द्वारा नाटक जिसका शीर्षक एंड देन देयर वर नन तथा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली के छात्रों द्वारा मृच्छकटिकम् नामक नाटक का मंचन किया गया।

पुलिस ब्रास बैंड की धुनों पर थिरके लोग
पुलिस सहायता कक्ष के समीप हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड शिमला के जवानों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस दौरान बैंड की मधुर धुनों पर पर्यटक एवं स्थानीय लोग थिरकते नज़र आए।