एडवोकेट चंदन दीप शाह सिरमौर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष बने..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 अक्तूबर :
सिरमौर डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट चन्दन दीप शाह की सर्वसम्मति से ताजपोशी की गई है।
सिरमौर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट चंदन शाह के मुकाबले कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नही उतरा ऐसे में शाह को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
एडवोकेट चंदन शाह 29 साल से नाहन कोर्ट्स में वकालत कर रहे हैं और तभी से बार एशोसिएशन में एनरोल हुए है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एडवोकेट चंदन शाह, शहर के नामी सीनियर एडवोकेट अमृत सिंह शाह के सुपुत्र है।




