गोविंद सागर झील बिलासपुर में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पुनः शुरु
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि बिलासपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रमुख हब बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ किया गया था और अब इन्हें और अधिक संगठित तथा आकर्षक स्वरूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिलासपुर में वॉटर स्पोर्ट्स, एरो स्पोर्ट्स और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दिया जाए। इससे जहां अधिक से अधिक पर्यटक बिलासपुर की ओर आकर्षित होंगे, तो वहीं जिला में व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।
राहुल कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षों में जिला बिलासपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित होने के कारण गोविंद सागर झील वॉटर स्पोर्ट्स के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि यहां क्रूज राइड, बनाना राइड, स्पीड बोट, वाटर स्कूटर सहित सभी प्रकार की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने देश-प्रदेश के सभी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह बिलासपुर आएं और गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आनंद लें। जिला प्रशासन पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है तथा आने वाले समय में और नई गतिविधियों को भी यहां शुरू किया जाएगा। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी रजनीश शर्मा, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रितेश पटियाल सहित बिलासपुर के मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे।