नाहन: पुलिस को देख सट्टा खेल रहे लोग हुए फ़रार, धरे गए दो आरोपी..कालाअम्ब में 2 मामलों में 2400 रुपये की करंसी पकड़ी

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 सितम्बर :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में सट्टा बाजार लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बीती रात मछली बाजर नजदीक साबू स्टील पर पुलिस टीम को आता देख सट्टा खेल रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 2400 रुपये की करंसी बरामद की गई।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बीती रात पुलिस स्टेशन कालाआम्ब के एसएचओ कुलवंत सिंह कंवर की टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख कर सट्टा खेल रहे लोग फ़रार हो गए। लेकिन इस बीच टीम ने सट्टा बाजार लगाने वाले आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी मनोज कुमार निवासी गांव बिचौला,जिला बदायूं उतर प्रदेश किराये दार मेन थापल कालाअम्ब के कब्जे से 1270 रुपये की करंसी व सट्टे की पर्चियां बरामद की गई । एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस टीम समय करीब 09-35 बजे रात खैरी चौक पंहुची तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि खैरी में कि एक व्यक्ति लोगों से सट्टे पर पैसे लगवा रहा है।
एसपी ने बताया कि टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए खैरी चौक के पास नाई की दुकान पर पंहुची तोपुलिस पार्टी को देखकर वहां खड़ी भीड़ मौके से भाग गई व सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति को मौका पर ही दबोचा लिया गया। आरोपी ने अपना नाम विजय निवासी गांव, तहसील व थाना सम्भालखा, जिला पानीपत हरियाणा बतलाया। जिसके सामने टेबल पर 03 गिट्टियां प्लास्टिक जिस पर स्टार छपा मिली तथा टेबल पर मुबलिग 1130।रुपये की करंसी बरामद हहुईं ।
आरोपी सार्वजनिक स्थान पर आम लोगों को लालच देकर गिटिटयों पर दाव लगाकर सट्टा/जुआ खिलाना अपराध कर रहा था। एपीसी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
नाहन: पुलिस को देख सट्टा खेल रहे लोग हुए फ़रार, धरे गए दो आरोपी..कालाअम्ब में 2 मामलों में 2400 रुपये की करंसी पकड़ी