अक्स न्यूज लाइन शिमला 10 दिसंबर :
हपूटवा के बैनर तले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लंबे समय से मांगों को लेकर काले बिल्ले लगा कर विरोध प्रदर्शन किया यह काले बिल्ले विश्वविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक ने लगाए तथा यूजीसी के 2016 से लागू नये वेतनमान को लागू करने , CAS प्रमोशन , पीएचडी इंक्रीमेंट , हाऊस अलॉटमेंट के मुद्दों को लेकर तथा शिक्षकों के लिए नये आवासीय भवन का निर्माण , फर्नीचर तथा अन्य माँगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर ज़बरदस्त रोष प्रदर्शन किया । इस रोष प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के 150 शिक्षकों ने भाग लिया । लगभग 12:30 बजे शिक्षक कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए तथा रोष प्रदर्शन आरंभ किया इस रोष प्रदर्शन में प्रोफ़ ए के सिंह जी ने कहा कि यह वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने अधिकारियों के लिए तो रोज़ नये आंदोलन कर रही है पर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए चाहे DA को जारी करने की बात हो या 2016 के नये वेतनमान के एरियर को जारी करने की बात हो उसपे सरकार का मानना है की ख़ज़ाना ख़ाली है हम कर्मचारियों को कुछ नहीं दे सकते । इससे सरकार की दोहरी प्रवृति सामने आती है एक तरफ़ तो सरकार द्वारा रोज फ़िज़ूलख़र्ची को बढ़ावा दिया जा रहा है दूसरी तरफ़ कर्मचारियों के लिए खजाना समाप्त होंगे है प्रॉफ़ सुरेंद्र जी ने सरकार के उदासीन रवैये पर नाराज़गी व्यक्त की उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारियों को प्रमोशन हो रही है पर हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की प्रमोशन पर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगायी गई है यह सरकार का शिक्षक विरोधी निर्णय है जिसके विरोध में विश्वविद्यालय के शिक्षक ने काला रिबन एवं एक घंटे का विरोध प्रदर्शन किया । प्रो शिव कुमार डोगरा जी ने अपने भाषण में शिक्षकों की पीएचडी इंक्रीमेंट को जारी करने को लेकर सरकार को चेतावनी दी और कहा कि सरकार एक के बाद एक शिक्षक विरोधी निर्णय ले रही है जो की किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा । पूर्व महासचिव डॉ जोगिंदर सकलानी ने कहा कि आने वाले समय मैं इस विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जायेगा तथा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के साथ मिल कर शिमला में एक बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा । प्रो संजय ने कहा कि जब जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो इसी तरह से कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किया जाता है । सरकार को DA की किस्त को तुरंत जारी करना चाहिए । हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने कहा कि भविष्य में हम इन माँगों को लेकर कुलाधिपति माननीय राज्यपाल जी से मिलेंगे तथा इनको विश्विद्यालय की वर्तमान स्तिथि से अवगत करवायेंगे । उन्होंने बताया कि शिक्षक रोज़ काले बिल्ले लगा कर प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे । महासचिव अंकुश भारद्वाज ने अपने भाषण में बताया कि विश्वविद्यालय में सरकार विचारधारा विशेष के लोगों का काम कर रही है जिससे आम शिक्षक में रोष है सहसचिव डॉ अंजलि ने सभी उपस्थित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन में आने पर धन्यवाद किया तथा आहवान किया कि आने वाले समय भी शिक्षकों का ऐसा जी साथ हमारे साथ रहेगा । इस विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष दे योगराज , डॉ राम लाल कोषाध्यक्ष ,सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवदत्त जी , पूर्व उपकुलपति प्रो ज्योति प्रकाश जी , प्रो ख़ेम चंद प्रो राजेश , प्रो विजय शर्मा , प्रो ओ पी वर्मा , डॉ अनिल कुमार , डॉ मनोहर , डॉ बीआर ठाकुर , डॉ सीमा , डॉ धीरज रावत , डॉ रमेश , डॉ राजेश , डॉ संतोष , डॉ मृदुला ,डॉ अजय सूद डॉ रीतिका , डॉ सुनीता , डॉ सुनीता ठाकुर , डॉ बीआर ठाकुर , डॉ कनिका , डॉ राकेश , डॉ विनोद नेगी , डॉ अशोक बंसल, डॉ अशोक कश्यप , डॉ वरुण एब्रोल , डॉ निशा , डॉ शारदा ऐसे लगभग 150 शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।