नाहन: मोटरसाइकिल के अगले टायर से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद, चुली गांव का अभिषेक लिया हिरासत में, एफआईआर दर्ज

नाहन: मोटरसाइकिल के अगले टायर से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद, चुली गांव का अभिषेक लिया हिरासत में, एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन  19 नवंबर : 

मोटर साइकिल पर नशीले पदार्थो की तस्करी में निकले युवक को पुलिस ने धर दबोचा। तालाशी के दौरान आरोपी के मोटर साइकिल के अगले टायर से से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि थाना रेणुका जी की टीम ने गश्त को गुप्त  सूचना मिली कि अभिषेक ठाकुर निवासी चूली जो अवैध हिरोईन/चिट्टा बेचने का धन्धा करता है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मोटर साईकिल न0 HP71A-3957 जोकि KTM पर ददाहू की तरफ से पनार की तरफ आ रहा था, मोटर साईकल को चालक सहित पनार सडक स्थान दाबड में नाका लगाकर रोका लिया गया । 

एसपी ने बताया कि आरोपी मोटर साईकल चालक ने अपना नाम अभिषेक निवासी गांव चुली डाक व तह ददाहु जिला सिरमौर बताया। मोटर साईकिल को बारिकी से चैक करने पर दाहिनी तरफ अगले टायर के साथ अन्दर एक लिफाफा बरामद से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

 आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना रेणुका जी में ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।