नाहन: स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वाले उपभोक्ताओं पर अब एफआईआर दर्ज होगी..

नाहन: स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वाले उपभोक्ताओं पर अब एफआईआर दर्ज होगी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर : 

 जिला सिरमौर के बाग़थन  विद्युत् उपमंडल के तहत आने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड कानूनी कार्यवाही करने जा रहा है जो अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
बिजली विभाग के एसडीओ केपी सिंह ने बताया किविभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दो एजेंसियों को सौंपा हुआ है। ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ विद्युत् उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध कर रहे है और कार्य में बाधा पहुंचा रहे है । 
एसडीओ ने बताया कि ऐसे में क्षेत्र में स्मार्ट मीटर निर्धारित समय में लगाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। के. पी सिंह ने बताया की काहन, बनेठी में कुछ लोगों कि और से स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में बाधा उत्पन्न करने की घटनाएँ सामने आ रही है।
यह सब कानूनन गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया की विद्युत् मीटर सरकारी संपत्ति है और मीटर को इन्स्टाल करना भी  भी एक सरकारी कार्य है । 
यह कार्य प्रदेश स्तर पर लागु सरकार की योजना के तहत जनहित में पुरे हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है।  कुछ लोग इस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है।
 उन्होंने कहा की स्मार्ट मीटर इंस्टालेशनसरकारी कार्य है और जो भी इस कार्य में बाधा डालेगा उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 132 क तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने सभी उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।