विधायक को परिषद के प्रशासनिक काम काज में वोट देने का अधिकार नही, नप अध्यक्षा ने डीसी को सौंपा पत्र. कहा वोट देकर बहुमत को बराबरी में बदला यह सब गैरकानूनी

विधायक को परिषद के प्रशासनिक काम काज में वोट देने का अधिकार नही, नप अध्यक्षा ने डीसी को सौंपा पत्र. कहा वोट देकर बहुमत को बराबरी में बदला यह सब गैरकानूनी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 14 फरवरी :  

भाजपा शासित नगर परिषद में बीते दिन हुई सदन की बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन के हेतू एनओसी जारी करने के बारे अपनाई गई कार्यप्रणाली को गैर कानूनी व एमसी एक्ट के खिलाफ बताया है। गुरूवार को नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने डीसी को सौंपे पत्र में कहा कि विधायक अजय सोलंकी को नगर परिषद के प्रशासनिक काम काज में वोट देने का अधिकार नही है।

नियमों के अनुसार विधायक केवल उस वक्त वोट कर सकते जब परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया जा रहा हो। नप अध्यक्षा ने पत्र कहा विधायक ने एनओसी जारी करने के लिए लाए गए प्रस्ताव पर वोट देकर बहुमत को बराबरी में बदला है यह सब गैरकानूनी है। ऐसे में प्रशासन के आदेशों पर माननीय विधायक व एसडीएम नाहन विशेषरूप से बैठक उपिस्थत रहे।   

श्यामा पुंडीर ने कहा कि नगर परिषद नाहन द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि नाहन के मैडिकल कॉलेज व अस्पताल को अन्यत्र बदला जाना अनुचित है और नगर पालिका इसका पुरजोर विरोध करती है। 

नप अध्यक्षा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि बैठक की अध्यक्षता माननीय विधायक की है यह रिपोर्ट अनुचित है और नगर परिषद अध्यक्ष के अधिकारों का हनन है।

नप अध्यक्षा ने कहा नगर परिषद के काम.काज में माननीय विधायक को वोट देने का अधिकार नहीं है जबकि माननीय विधायक द्वारा 13 फरवरी की बैठक में वोट देकर बहुमत को बराबरी में बदला गया। जो गैर.कानूनी है। जबकि बैठक का निर्णय नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को नए स्थान पर बदलने के विरोध में 6 और 5 मतों से हुआ। 

नप अध्यक्षा ने कहा  मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के लिए अति महत्वपूर्ण है और विस्तारीकरण शब्द केवल और केवल धोखा है। ऐसा कदापि नहीं हो सकता कि 200 बिस्तरों का अस्पताल नाहन में रहे और 300 बिस्तरों का अस्पताल कहीं और बना दिया जाए।

श्यामा पुंडीर ने कहा कि यह सियासी मामला नही है, यह मामला इलाका वासियों के हितों से जुड़ा है। ऐसे में अतिशीघ्र नाहन मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए।