विधानसभा उपाध्यक्ष 4 और 5 मार्च को रहेंगे सिरमौर प्रवास पर

उन्होंने बताया कि 06 मार्च को विधानसभा उपाध्यक्ष नाहन चैगान में खेल खेलों नशा छोडों थीम पर आयोजित 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे तथा 07 मार्च को दीद बगड़ में रेणुकाजी डेम परियोजना, एचपीपीसीएल ददाहू द्वारा आयोजित एक दिवसीय आरएण्ड़आर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का लोकापर्ण करेगें और 08 मार्च को लाना चेता में स्थानिय लोगों से मुलाकात करेंगे।