18 अक्तूबर को पुरानी मंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

18 अक्तूबर को पुरानी मंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 16 अक्तूबर : 
11 केवी खलियार-पुरानी मंडी एचटी विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में 18 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जवाहर नगर, खलियार, छिपनु, पुरानी मंडी, डी.सी. रेजिडेंस, टिंबर डिपो, ढंगसिधार, पुलिस कॉलोनी तथा डीएवी स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है।